Wednesday, April 4, 2012

मीत ...









रोक एक दिन मैंने पूछा -
वन में उडती तितली को-
इतनी खुश, उत्साहित सी तुम ,
हरदम कैसे दिखती हो !
तुम्हे देख, गुम होजाता सब दुःख -
मन हल्का हो जाता है,
वह भी तुमसे प्रेरित होकर नभको छूना चाहता है !
दुखों के बोझोंसे कैसे मन हल्का कर पाती हो
कैसे चिंता भूलभालकर, यूँ स्वच्छंद उड़ पाती हो ?
बोली तितली ...सुनो सहेली,
दुखसे कातर हर कोई होता,
चोट मुझे भी लगती है ,
और दर्द भी मुझको अक्सर होता ...
लेकिन इनको ढोकर जब मैं -
नभ में दूर उड़ जाती हूँ ,
बादलों पर बोझ उतार सब,
फिर हल्की हो जाती हूँ !
अपना अपना बोझ सखीरी
हमें स्वयं ही ढोना है
लेकिन दर्द, कम करना है तो 

मीत प्यारासा खोजना है
कह उससे सब दर्द व्यथा फिर
तुम भी मुझ जैसी हो लो
अपना दुःख हल्का करने को
बादल एक तुम भी खोजो..!!!!

14 comments:

  1. तुम भी मुझ जैसी हो लो
    अपना दुःख हल्का करने को
    बादल एक तुम भी खोजो..!!!!
    वाह ...बहुत खूब लिखा है आपने .. आभार ।

    ReplyDelete
  2. उत्कृष्ट प्रस्तुति ।
    बधाई स्वीकारें ।।

    ReplyDelete
  3. बादल एक तुम भी खोजो..!!!!behad khoobasurat panktiyan.bdhai jivan ke prati skaratmak soch darshati hae.

    ReplyDelete
  4. अपना अपना बोझ सखीरी
    हमें स्वयं ही ढोना है
    लेकिन दर्द, कम करना है तो
    मीत प्यारासा खोजना है
    कह उससे सब दर्द व्यथा फिर
    तुम भी मुझ जैसी हो लो
    अपना दुःख हल्का करने को
    बादल एक तुम भी खोजो.
    beautiful lines with eternal emotions and nice feelings.

    ReplyDelete
  5. वाह!
    एक कतरा बादल का कहीं न कहीं हम सबके लिए है तो ज़रूर...
    सुन्दर रचना!

    ReplyDelete
  6. अपना अपना बोझ सखीरी
    हमें स्वयं ही ढोना है
    लेकिन दर्द, कम करना है तो
    मीत प्यारासा खोजना है

    बहुत खूब आंटी


    सादर

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर....
    सांझा करने से
    दुःख घटता है...
    सुख बढ़ता है.......

    प्यारी रचना.....................

    ReplyDelete
  8. दो कदम तुम चलो ... आकाश मुट्ठी में भर लो

    ReplyDelete
  9. कह उससे सब दर्द व्यथा फिर
    तुम भी मुझ जैसी हो लो
    अपना दुःख हल्का करने को
    बादल एक तुम भी खोजो..
    बहुत बढ़िया रचना,सुंदर अभिव्यक्ति,बेहतरीन पोस्ट,....

    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: मै तेरा घर बसाने आई हूँ...

    ReplyDelete
  10. अपना दुःख हल्का करने को
    बादल एक तुम भी खोजो..!!!bhut satik likha hai....

    ReplyDelete
  11. मन के भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने.....

    ReplyDelete
  12. तितली की सलाह बिलकुल सही है।

    ReplyDelete
  13. आपका तितली से संवाद बहुत भाया ! सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  14. waah' bahut sundar utkrisht prastuti Saras ji badhayi sweekar karen !

    ReplyDelete