Thursday, September 27, 2012

घटनाक्रम -





वह पेड़ देख रहे हो
उसे कई बार भींचकर जोर से चीखी हूँ  ख्यालों में ...
डरती हूँ ...
किसीने देख लिया तो -
कैसे छिपा पाऊँगी वह दर्द-
किसीने सुन लिया तो -
कहाँ छिपा पाऊँगी-
 गूँज, उस चीख की जो मेरे भीतर पैठी है ...
कैसे बता पाऊँगी -
की मैं भी जीती हूँ -
तुम्हारे समक्ष एक बौना अस्तित्व लिए जीती रही मैं
लहु लुहान हो गिरती रही उन टीलों पर-
जो तुम्हारे अहंकार ने खड़े किये .
तौलते रहे तुम -
हमेशा -
मेरे शब्दों को -
मेरी मंशाओं  को -
और मैं , डरी सहमी जीती रही
तुम्हारे मापदंडों पर कमतर न होने  के भय से..
कभी बोल न सकी वह , जो मेरे मन ने कहा ..
छोटी इच्छाएं मारीं -
एक बड़ी ख़ुशी के लिए ..
जो  मिलीं , पर टुकड़ों में-
हर दो टुकड़ों के बीच , एक लम्बी यातना -
एक असह्य पीड़ा उन टीलों को तोड़ते हुए होती -  
जो तुम्हारी ग़लतफ़हमियों ने खड़े किये थे -
सच जानते हुए ..उसे सदा नाकारा
एक झूठ का जाल बुनकर -
उलझते गए....जकड़ते गए ...
फिर उस जाल को काटने का एक और सिलसिला -
जो अविरल चलता ....
फिर टूटते, बिखरते  समटते हुए खुदको
फिर लहूलुहान होती तुम्हारे तानों कटाक्षोंसे  ......

बस यूहीं-
वर्षों से चलते आ रहे इस घटनाक्रम में
कुछ हिस्से छूटते गए --
और मैं अधूरी होती गयी...
                  और अधूरी .......
                         और अधूरी ....!

24 comments:

  1. पढ़ते हुए हर शब्‍द मन को छूता बस छूता चला गया ...

    ReplyDelete
  2. जीवन के घटनाक्रम को बखूबी उकेरा है।

    ReplyDelete
  3. जीवन के अहसासों को बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुति किया है,,,बेहतरीन,

    ReplyDelete
  4. अपने अधूरेपन में खुद को पूरा करने का प्रयास पतली रस्सी पर नट की तरह चलना लगा ...

    ReplyDelete
  5. waah.. bahut sundaar kavymay parstiti..
    तौलते रहे तुम -
    हमेशा -
    मेरे शब्दों को -
    मेरी मंशाओं को -
    और मैं , डरी सहमी जीती रही..finest line..

    ReplyDelete
  6. कहाँ छिपा पाऊँगी-
    गूँज, उस चीख की जो मेरे भीतर पैठी है ...
    कैसे बता पाऊँगी -
    की मैं भी जीती हूँ -

    नारी हृदय की वेदना को बखूबी उकेरा है ।

    ReplyDelete
  7. बस यूहीं-
    वर्षों से चलते आ रहे इस घटनाक्रम में
    कुछ हिस्से छूटते गए --
    और मैं अधूरी होती गयी...
    और अधूरी .......
    और अधूरी ....!

    आदरणीया सरस जी नारी की यही सहनशीलता उसे सदैव विश्ववन्द्य बनाती है, कुछ है जिसे पूर्णता देना है . यह अतिश्योक्ति नहीं ध्रुव सत्य है की नारी का जन्म देने के लिए है धरा और नारी की सहनशीलता की समानता की जाती है लेकिन पीड़ा भी हमारे जीवन का अनमोल हिस्सा जान पड़ता है .

    ReplyDelete
  8. नारी हृदय की वेदना को बहुत सुन्दरता से व्यक्त किया है..सरस जी

    ReplyDelete
  9. वर्षों से चलते आ रहे इस घटनाक्रम में
    कुछ हिस्से छूटते गए --
    और मैं अधूरी होती गयी...

    बहुत भावनात्मक सीधे दिलसे निकलते शब्द.

    सुंदर प्रस्तुति के लिये बधाइयाँ.

    ReplyDelete
  10. कविता के भाव एवं शब्द का समावेश बहुत ही प्रशंसनीय है। मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  11. बस यूहीं-
    वर्षों से चलते आ रहे इस घटनाक्रम में
    कुछ हिस्से छूटते गए --
    और मैं अधूरी होती गयी...
    और अधूरी .......
    और अधूरी ....!

    .....दिल को छूती रचना...बहुत मर्मस्पर्शी...

    ReplyDelete
  12. भाव, भाषा एवं अभिव्यक्ति सराहनीय है। मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है।

    ReplyDelete
  13. नारी पीड़ा को बखूबी शब्द दिए है आपने . हर पंक्ति अहसासों को झकझोरती है और सोचने को बाध्य करती है . बहुत सुन्दर .

    ReplyDelete
  14. भीतर तक छू गई यह रचना ! जैसे हर नारी आपकी लेखनी के माध्यम से जीवित हो उठी हो !
    बहुत सुंदर !

    ReplyDelete
  15. लहु लुहान हो गिरती रही उन टीलों पर-
    जो तुम्हारे अहंकार ने खड़े किये .
    तौलते रहे तुम -
    हमेशा -
    मेरे शब्दों को -
    मेरी मंशाओं को -
    और मैं , डरी सहमी जीती रही........
    अंतर्मन के गहरे भाव .........बखूबी बयां किये हैं आपने ....

    ReplyDelete
  16. एक एक कतरे से जैसे दर्द टपकता हुआ..
    बहुत ही मार्मिक रचना

    ReplyDelete
  17. अधूरेपन और जीवन के विघटन को सहेजती समेटती भाव-भरी रचना।

    ReplyDelete
  18. एक आह निकल कर रह गयी ...
    रिश्तों को गलतफहमियों का घुन लग जाये तो यही व्यथा होती है !
    नारी मन के अधूरेपन की मार्मिक प्रस्तुति !

    ReplyDelete
  19. धुआँ ....धुआँ ...... और .. धुआँ। इस धुयें ने तो सिसकियों का भी गला घोट दिया। इस घुटन में भी जीने की विवशता ....भारतीय उपमहाद्वीप की आधी दुनिया इतनी श्रापित क्यों है?

    ReplyDelete
  20. धुआँ ....धुआँ ...... और .. धुआँ। इस धुयें ने तो सिसकियों का भी गला घोट दिया। इस घुटन में भी जीने की विवशता ....भारतीय उपमहाद्वीप की आधी दुनिया इतनी श्रापित क्यों है?

    ReplyDelete
  21. हर नारी के मन की टीसती रग को छू लिया है सरस जी आपकी रचना ने ! शायद स्त्री के प्रारब्ध में इसी तरह टुकड़े-टुकड़े होकर अपने अधूरेपन को सहेजना ही लिखा है ! हर शब्द आँख नम कर गया !

    ReplyDelete
  22. हर शब्द शब्द की अपनी अपनी पहचान बहुत खूब

    मेरी नई रचना

    खुशबू

    प्रेमविरह


    ReplyDelete
  23. बहुत बढ़िया ....आपको धन्यवाद ............
    आप भी पधारो आपका स्वागत है ....pankajkrsah.blogspot.com

    ReplyDelete
  24. बहुत मार्मिक प्रस्तुति .........नारी के मन की विवशता ....

    ReplyDelete