Monday, July 6, 2020

किरचें



बंद करो दौड़ना उस रेस में
जिसके लिए तुम
नही बनी
तुमने फ़र्ज़ों को अंजाम दिया
बखूबी निबटाया
बच्चों को पाला
सही संस्कार दिए
सफल मुकाम तक पहुँचाया
अब छोड़ो यह सब
लिखना पढ़ना
तुम्हारे बस का यह
हुनर नही
नही हो तुम इस दुनिया की
इस जग के लिए नही बनी

बनके लौंदा
अपमान
कंठ में रुक जाता
पीड़ा बन
फैल जाता
भर सिसकी सहसा
मन उसका
विवाह के पूर्व
की दुनिया में
पहुँच जाता
उसका परिचय ही
उसका लेखन था
जो त्यज दिया था स्वयं
गृहस्थी की डोर संभालते ही
फिर नही देखा था
पलटकर भी
बहुत दूर चली आयी थी
भूलकर सब कुछ
बस अपनी गृहस्थी में
समाई थी

देखती थी संगी साथियों को
ऊँचाइयों पर जब भी
कितना पिछड़ा पाती
खुद को उस दौड़ में
कचोटता  भी
कभी कभी
पर कर्तव्य सदा
सर्वोपरि रहे
बाकी सब भूल गयी।

आज जब हुई मुक्त
उन उत्तरदायित्वों से
जुटाई हिम्मत
फिर कलम उठाने की
तो महसूस किया
उम्र के इस पड़ाव पर
जिस निशान से
भी वह दौड़ेगी
हरदम पीछे ही
 दौड़ना होगा

पर वह हारी नही
लगाई एड़
फिरसे हिम्मत को
अपने लेखन को फिर पहचान दी
सराहा अपनों ने
गैरों ने भी तारीफ की
बुझती लौ
फिर जी उठी

पर जो सबसे प्यारा था
उसका लेखन उसे
नहीं सुहाया
लेखन उसका,
फिर धीरे धीरे
आँख की किरकिरी सा
उभर आया

फिर आरोप, प्रत्यारोपों
को खेल हुआ
एक एककर
कमियों का उसकी
दौर चला
ठीकरा
हर बार
उसके लेखन के
 सिर ही फूटा

भूल कर्तव्य
व्यर्थ जज़्बातों में उलझी हो
किसी मकाम पे
नही पहुँच पाओगी
चाहो इस उम्र में
दौड़ जीतना तुम
किसी सूरत से
न जीत पाओगी
हार की चोट से अलबत्ता
मायूसी के खोह में
गुम हो जाओगी

उठती हर बार
फिरसे गिरती है
अपनी कमियों को
दूर करती है
वह जो कुछ पल
अकेले मिलते हैं
उसी में भावों को
मुखर करती है

 छोड़ो रोना यह
अबला नारी का
मानो आभार
जो नेमतें
बरसतीं हैं
तुम्हें रुतबा मिला
जो इस घर में
सारी दुनिया 
तरसती है

फिर कहता हूँ
जो मिला है उसकी कद्र करो
अपनी खुशियों को यूँ
तबाह न करो
झूठी वाह वाहियों में
कुछ नही रखा
सच को जानो
आभास से बाहर निकलो

तैरना जाने तब ही इंसान को
गहरे पानी का रुख करना है
वरना किनारों पर खड़े होकर
लौटती  मौजों को ही तकना है।
अब भी कहता हूँ
छोड़ो पागलपन
घर की खुशियों को फिर
सँवारो तुम
बँद करके यह लेखन वेखन
मुझको मेरे घर को ही
संभालो तुम।

सरस दरबारी


No comments:

Post a Comment