Monday, February 18, 2013

दोस्ती




दुनिया में अजीबो गरीब दोस्त मिले
कोई हमशाख बने ...
कोई हमसोज़ बने ...
किसीने ग़मों को बांटा , अपना समझा -
किसीने दोस्ती में ज़ख्म बेशुमार दिए
कोई खिड़की की चौखट कभी हमसोज़ बनी
कभी चाँद तारों के झुरमुट ने ख्वाबगाह दिए
रिसते पानी के चंद कतरों ने
कभी हथेली पे सजाने को कई ख्वाब दिए
हलके झोके से गिरे शाख के नर्म फूलों ने
टूटकर हँसने के गुर न जाने कितनी बार दिए
और चप्पू से छिड़ी सतह की उन लहरों ने
बींधे जाने पे हँसने के सबब सौगात दिए
यही हमसोज़, यही हमशाख, मेरे हमराज़ यही
इन्हिने पीर सही ..दर्द जब ज़माने ने दिए ....!

29 comments:

  1. रिसते पानी के चंद कतरों ने
    कभी हथेली पे सजाने को कई ख्वाब दिए
    हलके झोके से गिरे शाख के नर्म फूलों ने
    टूटकर हँसने के गुर न जाने कितनी बार दिए
    जिंदगी को जब भी मुस्‍कराना होता है तो वो कभी इन कतरों के बीच तो

    कभी नर्म फूलों के टूटने पर हर लम्‍हा हमारे साथ खिलखिलाती है ...
    सादर

    ReplyDelete
  2. कभी हथेली पे सजाने को कई ख्वाब दिए
    हलके झोके से गिरे शाख के नर्म फूलों ने
    टूटकर हँसने के गुर न जाने कितनी बार दिए

    दोस्ती में ये सब चलता है ....

    ReplyDelete
  3. सच में दोस्ती के कई रंग ज़िन्दगी में देखने को मिल जाते है. पर हां ऐसे कुछ ही मिलते है ज़िन्दगी में जिनका जज्बा कुछ ऐसा हो जैसा कैफ़ी साब ने कहा था -

    जितने कांटें बिछाना हो बिछा ले कोई
    तेरी राहों से अलग होंगी ना राहें अपनी
    गम न कर हाथ अगर तेरे कलम हो जाएँ
    जोड़ देंगे तेरे बाजू में ये बाहें अपनी
    (कैफ़ी आज़मी)

    ReplyDelete
  4. यही हमसोज़, यही हमशाख, मेरे हमराज़ यही
    इन्हिने पीर सही ..दर्द जब ज़माने ने दिए ....!

    बहुत सुंदर और गहन अलफाज़ .....
    शब्द शब्द हृदय से जुड़ा हुआ लगा .....

    ReplyDelete
  5. उत्कृष्ट प्रस्तुति |
    आभार ||

    ReplyDelete
  6. वाह...
    हलके झोके से गिरे शाख के नर्म फूलों ने
    टूटकर हँसने के गुर न जाने कितनी बार दिए.........

    बहुत सुन्दर!!
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  7. मुहब्बत,दर्द,जज्बा,गम,मुझी को मिल गए सारे,
    मगर उस महावश ने दिल ही पाया,वो भी पत्थर का,,?


    Recent Post दिन हौले-हौले ढलता है,

    ReplyDelete
  8. जिंदगी में हर तरह का अनुभव जरूरी है .. ओर जिंदगी ये अनुभव देती है ... तभी तो धूप में बाल सफ़ेद होते हैं ...

    ReplyDelete
  9. जिंदगी में हर तरह का अनुभव जरूरी है .. ओर जिंदगी ये अनुभव देती है ... तभी तो धूप में बाल सफ़ेद होते हैं ...

    ReplyDelete
  10. जिंदगी ऐसे अनुभव देती है ... शायद तभी कहते हैं धूप मिएँ बाल सफ़ेद करना ...

    ReplyDelete
  11. दोस्ती की दुनियादारी में ये सब चलता रहता है,बहुत ही सुन्दर कविता.

    ReplyDelete
  12. दोस्ती का इन्द्रधनुष कई रंग दिखाता है.
    latestpost पिंजड़े की पंछी

    ReplyDelete
  13. दोस्ती बहुत से रंग दिखाती है ..सच है.

    ReplyDelete
  14. यही हमसोज़, यही हमशाख, मेरे हमराज़ यही
    इन्हिने पीर सही ..दर्द जब ज़माने ने दिए ....!

    क्या बात है ....!!
    यही है सच्ची दोस्ती .....:))

    ReplyDelete
  15. यही हमसोज़, यही हमशाख, मेरे हमराज़ यही
    इन्हिने पीर सही ..दर्द जब ज़माने ने दिए ....!

    आपकी बातों से सहमत .जो हमारे जज्बातों को समझे और मायने दे और दर्द की दवा बने वही हमारा अपना।आपकी आखरी दो लाइन ने आपके विश्वास को जतलाया .बेहद खुबसूरत वाह।

    ReplyDelete
  16. यही हमसोज़, यही हमशाख, मेरे हमराज़ यही
    इन्हिने पीर सही ..दर्द जब ज़माने ने दिए ....!
    सच्चे दोस्त का साथ हो तो हर दर्द आसानी से सहन हो जाता है ... बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति... आभार

    ReplyDelete
  17. ऐसे ही दोस्त बनकर चलेंगे - कहिये आमीन

    ReplyDelete
  18. सच्चे दोस्त ही तो पीर बाँटते हैं...
    अक्सर...जीने के नये बहाने देते हैं...
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  19. दोस्ती को रेखांकित करती सुन्दर पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  20. दोस्त हर तरह के हों चाहे ...पर हर एक दोस्त ज़रूरी होता है :-)

    ReplyDelete
  21. सबसे प्यारी पंक्तियाँ

    रिसते पानी के चंद कतरों ने
    कभी हथेली पे सजाने को कई ख्वाब दिए...... सच्ची खुशी बस यही है।

    ReplyDelete
  22. दोस्ती की बहुत सुन्दर व्याख्या की है
    सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  23. वाकई, यथार्थ सा है, बहुत सुंदर.

    रामराम.

    ReplyDelete
  24. यही हमसोज़, यही हमशाख, मेरे हमराज़ यही
    इन्हिने पीर सही ..दर्द जब ज़माने ने दिए ....!

    यही हमारे दोस्त हमारी उदासियों के हिस्सेदार बने... बहुत भावुक रचना, बधाई.

    ReplyDelete
  25. बहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुरी
    मेरी नई रचना
    खुशबू
    प्रेमविरह

    ReplyDelete
  26. दोस्त तो बस दोस्त ही होते हैं , सच बात ।

    ReplyDelete
  27. हलके झोके से गिरे शाख के नर्म फूलों ने
    टूटकर हँसने के गुर न जाने कितनी बार दिए
    ---------------------------------------------
    आह ... कितना सुन्दर ...

    ReplyDelete