Tuesday, February 18, 2014

अश्मिभूत



तुमने एक बार फिर
उस सतह को बींधा
जिसके नीचे दबे थे
बहुत से अहसास-
अनगिनत सपने-
कुछ वादे-
कुछ टूटे
कुछ अनछुए-
कुछ कोशिशें-
उन्हें निभाने की
कुछ टुकड़े कमज़ोर पलों के -
जो वक़्त से छूटकर -
छितर गए थे -
और साथ ही बिखर गयी -
हर उम्मीद -
उन्हें दोबारा जीने की -

छेड़ा होता
उस शांत नीरव सतह को -
तो हो सकता है
सब कुछ -
वक़्त के बोझ तले जो जाता
अश्मिभूत !
.........................

रहता तो भीतर ही...!!!

13 comments:

  1. सहचर होने के एहसास के साथ …

    ReplyDelete
  2. पर उसे भीतर क्यों रहने दिया जाए ... वो एहसास तो जीने के लिए हैं न की दफ़न करने ... भावपूर्ण अभिव्यक्ति ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. परिस्तिथियाँ नासवा जी .....आभार आपका !!!

      Delete
  3. न छेड़ा होता तो....
    प्रश्न अबूझ है .
    बहुत सुन्दर लिखा है

    ReplyDelete
  4. न छेड़ा होता
    उस शांत नीरव सतह को -
    तो हो सकता है
    सब कुछ -
    वक़्त के बोझ तले जो जाता
    अश्मिभूत !
    .....................

    ReplyDelete
  5. न छेड़ा होता
    उस शांत नीरव सतह को -
    तो हो सकता है
    सब कुछ -
    वक़्त के बोझ तले जो जाता
    अश्मिभूत !
    sunder abhivyakti
    rachana

    ReplyDelete
  6. न छेड़ा होता
    उस शांत नीरव सतह को -
    तो हो सकता है
    सब कुछ -
    वक़्त के बोझ तले जो जाता
    अश्मिभूत !

    सुंदर पंक्तियाँ...

    ReplyDelete
  7. उछाला हुआ कंकड़ शांत झील में भी उथल पुथल मचा देता है !
    भावनाओं की उथल पुथल का सुन्दर चित्रण किया है !

    ReplyDelete
  8. न छेड़ा होता
    उस शांत नीरव सतह को -
    तो हो सकता है
    ..........बहुत गहन और सुन्दर !!

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सुन्दर भावनात्मक कविता ..

    ReplyDelete
  10. पता नहीं कि सब दबा रहता या नहीं लेकिन कभी कभी सब कुछ बाहर निकलना भी ज़रूरी है .

    ReplyDelete