Friday, July 19, 2013

सृजन



सृजन करती हूँ
जब भी किसी कविता का -
खोजती हूँ उसे भीतर-
टटोलती हूँ यादों को -
कुछ लम्हों को-
कुछ मिठास -
कुछ कड़वाहटों  को -
कुछ झकझोर देने वाले अहसासों को -
और पाती हूँ एक कविता
दुबकी हुई ..किसी कोने में
उसे सजा संवारकर
एक नया रूप , एक नई पहचान देती हूँ
और देखती हूँ उसे फलता फूलता ...!!!!

24 comments:

  1. Kitni saraltase aapne apni rachanaki upaj bata dee!

    ReplyDelete
  2. हमारे अहसास ही रचनाएं हैं ...

    ReplyDelete
  3. कुछ लम्हे याद बन जाते हैं,
    कुछ यादें अहसास बन जाती हैं...
    इनसे जुड़े जज़्बात... दिल की आवाज़ बन जाते है...
    और दिल की आवाज़ जो बहती काग़ज़ पर....
    कविता बन जाती है... :-)
    ~सुंदर अभिव्यक्ति भाभी!:)

    ReplyDelete
  4. अनुभूत सत्य ही सृजन की सम्भावना होते हैं...!

    फलती फूलती रहे कविता!

    ReplyDelete
  5. सुंदर अहसास ,सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  6. शब्द और भाव एहसाह से भर जाएँ ...सज संवार जाएँ तो बन जाये सुंदर कविता .......!!सुंदर सृजन सरस जी ....

    ReplyDelete
  7. यही मीठी खट्टी यादें सृजन करवा देती हैं .... सुंदर रचना

    ReplyDelete
  8. साधुवाद योग्य लाजवाब अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  9. और मिल जाती है ...यादों की प्यारी सौगात !
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  10. फलता फूलता और महकता.....
    बहुत प्यारा सृजन

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  11. सृजन की-- सार्थक,सुंदर परिभाषा गढ़ी है आपने
    सादर

    आग्रह है
    केक्ट्स में तभी तो खिलेंगे--------

    ReplyDelete
  12. अपने भीतर से जो कोमल अहसास निकलती है वही सृजन है बहुत सुंदर ....

    ReplyDelete
  13. यूँ ही चलता रहे आपका सृजन अविरत. बहुत भावभीनी कवितायें होती हैं आपकी.

    ReplyDelete
  14. बहुत ही सुन्दर रचना..
    सृजन का सुन्दर अहसास..
    :-)

    ReplyDelete
  15. सच यही उद्गम है कविता का........सुन्दर।

    ReplyDelete
  16. खुबसूरत भावो की अभिवय्क्ति…।

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर ... बहुत सार्थक रचना ... हार्दिक बधाई ...

    ReplyDelete
  18. इसी तरह फलती फूलती है कवितायेँ सृजित भी !
    क्या संयोग है अभी ही अजन्मी रह जाने वाली कविताओं का पक्ष भी पढ़ा !

    ReplyDelete
  19. सार्थक और भावप्रणव प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  20. शब्द और रचना का उदय मन के भीतर कहीं गहरे में ही छिपा होता है ...
    इस को खुद ही सृजित करना होता है ...

    ReplyDelete
  21. एक बच्चे की तरह होती है कविता, सही रूप देने के लिए गहरी संवेदनशीलता जरूरी होती है जो सबमें नहीं होती इसलिए हर व्यक्ति कवि नहीं हो पाता। जो हैं उनका सौभाग्य है।

    ReplyDelete
  22. दीदी कविता में शब्दों के साथ साथ सोच का तालमेल ही उसे अलग बनाता है ..आभार इतनी अच्छी कविता के लिए

    ReplyDelete